Bhopal News: नगर निगम में काम करता है पिता, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। घर में पानी की टंकी में डूबकर मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
लापरवाही को लेकर की जा रही है जांच
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 19 जनवरी की सुबह हुई थी। जिसकी सूचना बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) से डॉक्टर जूही ने दी थी। अस्पताल ने बताया गेहूंखेड़ा निवासी अनिका पथरोड़ (Anika Pathrod) उम्र चार साल को इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन, उसकी मौत पूर्व में ही हो चुकी थी। पिता अनिल पथरोड़ (Anil Pathrod) भोपाल नगर निगम में कर्मचारी है। उसने पुलिस को बताया कि बेटी अनिका पथरोड़ घर में खेल रही थी। इसी दौरान उसकी मां सामान लेने घर के बाहर चली गई। तभी वह खेलते-खेलते घर में ही पानी के टेंक में गिर गई थी। कुछ देर बाद मां अंदर आई तो अनिका नजर नहीं आई। उसको तलाशा तो वह पानी के टैंक के भीतर मिली। कोलार रोड पुलिस मर्ग 05/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।