Bhopal Lock Down Social Effect: नशे के लिए धतूरा खाया तो चली गई जान

Share

पीठे में करता था मजदूरी, नहीं हो रही थी इंकम तो शराब के विकल्प के लिए खा लिया था धतूरा

Bhopal Lock Down Social Effect
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आपने धतूरा तो सुना होगा। यह एक पौधा होता है। इसके एक तरफ धार्मिक परंपराएं है तो यह दूसरी तरफ आयुर्वेद में औषधि के भी काम आता है। इसके अत्यधिक मात्रा में सेवन (Eat Dhatura) से भी दुष्परिणाम होते हैं। यह नशा करने के काम भी आता है। जैसा कि आपको मालूम ही है कि कोरोना के चलते सबकुछ लॉक डाउन है। इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशान वह लोग है जो रोज शराब पीते थे। अब उन्हें शराब नहीं मिल रही तो वह प्रकृति के उन पौधों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनके बारे में यह मिथक हैं कि उनसे नशा होता है। इस मिथक (Bhopal Corona Social Effect) की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यहां पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर उमेश शुक्ला (Dr Umesh Shukla) ने बताया कि धतूरा आम बोलचाल की भाषा होने के साथ आयुर्वेद में दवा के भी काम आता है। इसका वैज्ञानिक नाम धतूरा मेटल (Dhatura Metal) है। यह अधिक सेवन करने की वजह से मौत का भी  कारण बन जाता है। इसके सेवन से नशा भी होता है यह सच है। इसके अत्यधिक सेवन के कारण इसमें व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। ताजा मामला इसी धतूरे से जुड़ा है। हबीबगंज पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि हबीबगंज आरओबी के नजदीक औंकार की लाश मिली थी। जिसकी सूचना दूसरे मजदूर नेमीचंद्र राजपूत (Nemichandra Rajput) ने दी थी। औंकार पीठे पर जाकर मजदूरी करता था। उसको नशा करने की आदत भी थी। लॉक डाउन की वजह से उसको शराब नहीं मिल पा रही थी। इसके अलावा मजदूरी न होने के कारण उसको पैसा भी नहीं मिल पा रहा था। उसको शराब की तलब लगी थी। इसलिए उसने नशे के लिए धतूरे का सेवन कर लिया। यह उसकी मौत का कारण बन गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को औंकार के परिजनों की तलाश भी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आरबीएल बैंक के कर्मचारी को पीटा 

बीयर के बदले पिया था एसिड

भोपाल में नशे को लेकर आई यह खबर पहली नहीं है। इससे पहले टीटी नगर इलाके में भी ऐसी ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। यहां शक्ति नगर निवासी सुरेश काजलकर ने बीयर की बोतल में रखा एसिड पी लिया था। उसको परिवार ने मनोरिया अस्पताल (Manoriya Hospital) में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उसको नशे की तलब लगी थी। उसको बीयर की बोतल जिसमें एसिड रखा था वह उसको नशे का सामान नजर आया था।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!