Bhopal News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Share

Bhopal News: नौ महीने पहले ईटखेड़ी थाने में दर्ज मारपीट के मुकदमे में बना था आरोपी

Bhopal News
ईटखेड़ी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसे जिस वाहन ने टक्कर मारी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के ईटखेड़ी इलाके की है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मृतक बटाई पर जमीन लेकर किसानी करता था। मोबाइल नंबर से उसकी पहचान हुई थी।

ऐसे हुई थी शव की पहचान

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना की सूचना 21 जून की रात लगभग साढ़े नौ बजे अनिल बाजपेयी (Anil Bajpai) ने दी थी। शव की पहचान सुरेश सिंह रघुवंशी पिता लक्ष्मण सिंह रघुवंशी उम्र 46 साल के रुप में हुई। वह मूलत: रायसेन (Raisen) के सिलवानी का रहने वाला था। लगभग पंद्रह साल से परिवार के साथ यहां ईटखेड़ी इलाके में जमीन किराए से लेकर खेती करता था। सुरेश सिंह रघुवंशी (Suresh Singh Raghuvanshi) के खिलाफ ईटखेड़ी थाने में ही सितंबर, 2021 में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस कारण उसको थाने में पहले से ही पुलिसकर्मी भी पहचानते थे। उसके पास से मोबाइल मिला जिसके जरिए नंबर निकालकर घर वालों को घटना की सूचना दी गई। ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 20/22 दर्ज किया था। जिसके बाद 21—22 जून की रात लगभग दो बजे 257/22 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर मौत) होने का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एएसआई रामचरण यादव (ASI Ramcharan Yaday) कर रहे हैं।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: साले की हत्या के आरोपी दामाद और उसकी मां गिरफ्तार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!