Bhopal News: राजधानी में फिर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कहर, दो युवकों की दर्दनाक मौत 

Share

Bhopal News: मेट्रो और जीजी फ्लाय ओवर निर्माण के चलते दुर्घटना संभावित जोन बने डीबी मॉल के सामने वाले चौराहे पर हुई हृदय विदारक घटना, स्कूल की बस में बाइक फंसी जिसे सौ मीटर तक घसीटते ले गया था चालक, विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाने भोपाल आए थे दो करीबी दोस्त, आठ घंटे बाद भी मामले की जांच कर रहे अधिकारी के पास नहीं थी ठोस जानकारी, काफी देर तक सड़क पर पड़ी रही लाश, घटनास्थल को सीज करके लोगों को सरकाती रही एमपी नगर थाने की पुलिस

Bhopal News
हादसे की भयावहता को उजागर करती तस्वीर। उतनी ही असंवेदनशीलता पुलिस की रही। वह मौके पर तो रही लेकिन रात आठ बजे तक मरने वाले व्यक्तियों की अधूरी जानकारी का रोना रोती रही।

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार स्कूल बस ने फिर कहर बरपाया। उसने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। हादसा इतना भयावह था जिसने भी देखा वह सिहर उठा। दरअसल, स्कूल बस में आधे से ज्यादा अपाचे बाइक का हिस्सा फंसा हुआ था। घटनास्थल से बस सौ मीटर दूर पड़ी थी। वहीं जहां हादसा हुआ वहां क्षत—विक्षिप्त हालत में युवकों के शव पड़े थे। जिन पर चादर डालकर एमपी नगर पुलिस ट्रैफिक डायवर्ट कर रही थी। इस गंभीर दुर्घटना के मामले में जांच कर रहे अधिकारी को आठ घंटे बाद भी घटनाक्रम को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं थी।

हादसे में एक अन्य युवक भी जख्मी जिसकी जानकारी अभी तक पुलिस को पता नहीं

पुलिस सूत्रों के अनुसार गौरी किनारा जिला भिंड (Bhind) निवासी ओसामा खान (Osama Khan) और पुष्कर शाजापुरकर (Pushkar Shajapurkar) भोपाल अपना पासपोर्ट बनाने आए थे। यहां पर वे अपने एक परिचित के पास ठहरे हुए थे। वे परिचित की बाइक (Bike) लेकर पूर्व से तय समय पर पासपोर्ट कार्यालय जाने के लिए निकले थे। वे जब होटल आर्च मैनोर (Hotel Arch Manor) के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रही पुष्प ट्रेवल्स (Pushp Travales) की तेज रफ्तार स्कूल बस (School Bus) ने उन्हें टक्कर मार दी। बस की स्पीड इतनी अधिक थी कि बस का बंपर तोड़कर बाइक उसके भीतर फंस गई। इस दौरान उस पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने बस को रोकने की बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी। नतीजतन, मोड़ पर काफी तेज गति से बस को मोड़ते हुए एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मारी थी। इस संबंध में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं थी। ओसामा खान और पुष्कर शाजापुरकर गुरुवार को ही भोपाल आए थे। दोनों पासपोर्ट आफिस (Passport Office) जा रहे थे। बाइक जबलपुर निवासी किसी व्यक्ति की है। उसने उसे कुछ महीने पहले ही बेच दिया ​था।

शहर में स्कूल बस का कहर जारी

एमपी नगर (MP Nagar) में हुई सनसनीखेज घटना से चार दिन पहले ही टीटी नगर (TT Nagar) स्थित नानके पेट्रोल पंप (Nanke Petrol Pump) के पास एक अन्य स्कूल बस ने कपड़ा कारोबारी को कुचल दिया था। उसकी मोपेड को रगड़ते हुए काफी दूर तक उसे ले जाया गया ​था। यह भी स्कूल बस थी जो ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए प्रायवेट स्कूल में अटैच थी। एमपी नगर इलाके में भी टक्कर मारने वाली बस प्रायवेट स्कूल में अटैच थी। बस में बच्चे सवार नहीं थे। इधर, डीबी मॉल (DB Mall) के नजदीक मेट्रो कॉरिडोर और जीजी फ्लायओवर के चलते एमपी नगर थाने से जोन—1 स्थित लेफ्ट टर्न जानलेवा बन गया है। यहां बेतरतीब ट्रैफिक ड्रायवर्सन भी उसकी बड़ी वजह है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बहन—भाभी के घर से जाते ही युवक फंदे पर झूला
Don`t copy text!