Bhopal News: गुस्साई भीड़ ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर किया विरोध, दुर्घटना में भतीजी गंभीर रूप से जख्मी
भोपाल। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक महिला और पुरूष की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर में स्थित रातीबड़ इलाके में हुई। यहां गुस्साई भीड़ ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत मामले को नियंत्रित कर लिया। दुर्घटना में मृत युवक—युवती रिश्ते में देवर—भाभी है। हादसे में एक युवती भी गंभीर रूप से जख्मी है। दुर्घटना के बाद डंपर को लावारिस छोड़कर उसका चालक भाग गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया है।
दुर्घटना में इन्हें आई थी गंभीर चोट
रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति और उसके दो महिला रिश्तेदार मजदूरी के लिए जा रहे थे। तीनों एक निजी कॉलेज के निर्माण की साइट पर जाने के लिए घर से निकले थे। तीनों रातीबड़ स्थित बरखेड़ी कला गांव में रहते हैं। दुर्घटना के वक्त बाइक धन सिंह गौर (Dhan Singh Gaur) पिता प्रहलाद गौर उम्र 37 साल चला रहा था। उसके साथ भाभी पुष्पा बाई (Pushpa Bai) पति नारायण सिंह गौर उम्र 40 साल सवार थी। जबकि भतीजी 19 वर्षीय प्रीति धानक (Preeti Dhanak) जो गंभीर रूप से जख्मी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच एएसआई एपी मिश्रा (ASI AP Mishra) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह भीषण सड़क हादसा सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे हुआ था।
ऐसे हुई बारी—बारी से मौत
रातीबड़ पुलिस (Bhopal News) के अनुसार हादसे में धन सिंह गौर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी पुष्पा बाई गौर को अस्पताल ले जाया गया। रातीबड़ पुलिस मर्ग 17—18/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। धन सिंह गौर के मौत की सूचना उसके भतीजे जितेंद्र धानक (Jitendra Dhanak) ने पुलिस को दी थी। जबकि पुष्पा बाई गौर के मौत की सूचना अस्पताल से पुलिस थाने पहुंची। डंपर ने पीछे से आकर बाइक में टक्कर मारी थी। दुर्घटना के बाद डंपर का चालक वाहन को लावारिस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसको जब्त कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ धारा 304—ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।