Bhopal News: गणेश कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर की टक्कर से मौत

Share

Bhopal News: लोन सर्वेयर की दर्दनाक मौत मामले में चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके में हुई थी। हादसा कृष्ण प्रणामी मंदिर के पास हुआ था। हादसे में मृत व्यक्ति लोन सर्वे का काम करता था। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इन्होंने दर्ज किया जांच के बाद मुकदमा

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 21 मार्च की दोपहर लगभग दो बजे हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को जावेद अली (Javed Ali) ने दी थी। वे निजामुद्दीन कॉलोनी में रहते हैं। हादसे में मृत मोहम्मद अकबर बशीर पिता मोहम्मद बशीर उम्र 55 साल उनके पड़ोसी है। जावेद अली को यह जानकारी फोन पर उसके दोस्त वहाब ने दी थी। मृतक बाइक एमपी—04—एमएल—6517 पर सवार था। मोहम्मद अकबर बशीर (Mohammed Akbar Basheer) को सर्वधर्म स्थित गणेश कंस्ट्रक्शन कंपनी (Ganesh Construction Company) के डंपर एमपी—04—एचई—8888 ने टक्कर मार दी थी। जिस पर हबीबगंज पुलिस मर्ग 18/23 दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच एसआई सुदील देशमुख (SI Sudeel Deshmukh) कर रहे हैं। मृतक लोन कंपनी के लिए सर्वेयर का काम करते थे। वे घटना के वक्त चार ईमली की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने जांच के बाद 150/23 धारा 304—ए लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने से हुई मौत का प्रकरण दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नर्सिग छात्रा समेत दो नाबालिग छेड़छाड़ की शिकार
Don`t copy text!