Bhopal News: बीआरटीएस कॉरिडोर के बस स्टाप से टकराने के बाद कार पलटी

Share

Bhopal News: कार ड्राइव कर रहे फैक्ट्री मालिक की दर्दनाक मौत, साथ में बैठी हुई थी बेटी

Bhopal News
ऊपर दिए गये नम्बर पर संपर्क करें

भोपाल। अनियंत्रित कार बीआरटीएस कॉरिडोर के बस स्टॉप से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक की इलाज मिलने के पूर्व मौत हो गई। यह भयावह दुर्घटना भोपाल शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे की अभी मूल वजह सामने नहीं आई है। परिवार शोकाकुल होने के कारण विस्तृत बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।

कार में सवार बेटी की हालत स्थिर

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 1—2 अगस्त की दरमियानी रात लगभग तीन बजे हुई थी। कार भोपाल शहर से होशंगाबाद रोड की तरफ जा रही थी। तभी सकलेचा अस्पताल (Saklecha Hospital) के सामने बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) के बस स्टाप पर कार रिट्ज कार एमपी—04—सीएफ—1937 पहले कॉरिडोर की डिवाइडर से टकराई। कार का ड्रायवर तरफ का हिस्सा पहले टकराया था। इसके बाद कार पलट गई। जिसमें ड्रायवर तरफ वाले हिस्से में काफी नुकसान हुआ। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को देखकर संभावना जताई है कि रफ्तार अधिक होने के कारण नुकसान ज्यादा हुआ। कार में सवार भानू प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) पिता नन्हेलाल सिंह उम्र 48 साल की मौत हो गई। वे हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 11 नंबर बस स्टाप के नजदीक ई—6 अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) में रहते हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि भानू प्रताप सिंह की बगरौदा (Bagrauda) में फैक्ट्री है। घटना के वक्त वे बेटी ख्याति सिंह (Khyati Singh) के साथ वहां जा रहे थे। मिसरोद पुलिस मर्ग 52/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच एएसआई अशोक शर्मा (ASI Ashok Sharma) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: यह सोचकर महिला ने खोल दिया दरवाजा
Don`t copy text!