Bhopal News: कार की टक्कर से जख्मी व्यक्ति की मौत

Share

Bhopal News: बेस्ट प्राइज के पास मोड़ पर हुआ था हादसा, महिला के नाम पर है कार, मौत के बाद धारा बढ़ाने की तैयारी

Bhopal News
निशातपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार कार की टक्कर से जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा इलाके में हुई थी। जख्मी का पीपुल्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। इससे पहले पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। कार का रजिस्ट्रेशन महिला के नाम पर है। पुलिस पूर्व में दर्ज दुर्घटना के मामले में धारा भी बढ़ाने जा रही है।

भाई भी साथ में था

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार करोद भानपुर बाईपास स्थित बेस्ट प्राइज (Best Price) के पास यह हादसा हुआ था। तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मारी थी। इस मामले की जांच एएसआई करण सिंह (ASI Karan Singh)  कर रहे है। हादसे में जख्मी राकेश प्रजापति (Rakesh Prajapati) पिता जानकीदास प्रजापति उम्र 42 साल की मौत हुई है। वे विदिशा के रहने वाले थे। राकेश प्रजापति दूध बेचने का काम करते थे। घटना वाले दिन दो अलग—अलग बाइक पर भाई खेमचंद प्रजापति (Khemchand Prajapati) के साथ भानपुर अपने घर जा रहे थे। हादसा 9 अप्रैल की रात 12:00 बजे हुआ था। जख्मी राकेश प्रजापति को भानपुर बाईपास स्थित अटल अस्पताल (Atal Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां अगले दिन उन्हें होश आया था। फिर तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) में ले जाया गया।

कार को पुलिस ने किया जब्त

पीपुल्स अस्पताल में उनकी हालत बिगड़ती चली गई। इलाज के दौरान 12 अप्रैल दोपहर करीब 12:00 बजे उन्होंने दम तोड़​ दिया। निशातपुरा पुलिस मर्ग 13/23 दर्ज कर लिया है। पुलिस (Bhopal News) ने इससे पहले सड़क दुर्घटना का प्रकरण दर्ज किया था। टक्कर मारने वाली कार अनिता सराठे (Anita Sarathe) के नाम पर दर्ज है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पर पता शिव नगर थाना छोला मंदिर का आया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त कार उनका बेटा मनोज सराठे (Manoj Sarathe) चला रहा था। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में धारा 304—ए को बढ़ाने जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बीयर की बोतल सिर पर मारी 
Don`t copy text!