Bhopal News: बाइक सवार जीजा—साले को कार ने टक्कर मारी

Share

Bhopal News: हादसे में साले की एम्स अस्पताल में मौत, जीजा का चल रहा इलाज, कार चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें जीजा—साले सवार थे। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई हैं। दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। अब मौत के बाद इसमें धारा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया हैं

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना ग्राम रापडिया में हुई थी। आरोपी वाहन चालक एमपी—04—सीवाय—5627 का चालक है। यह कार (Car) ईको स्टोर वैन है। थाने में रिपोर्ट सुनील शीलू (Sunil Shilu) पिता जुगरसा शीलू उम्र 35 साल ने दर्ज कराई हे। वह मूलत: छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के लावा घोघरी थाना क्षेत्र स्थित मटिया डोर गांव का रहने वाला है। उसके साथ बाइक पर चिंटू बनके (Chintu Banke) पिता बंशी बनके उम्र 29 साल सवार था। वह उसकी बाइक (Bike) एमपी—28—एनई—0146 को ड्राइव कर रहा था। वह भी छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र स्थित छोटी छावड़ी खारा पिंडराई का रहने वाला था। सुनील शीलू फिलहाल मंडीदीप (Mandideep) में रहता है। सुनील शीलू ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है। वह बगरौदा में काम निपटाकर घर लौट रहा था। उसकी बाइक को चिंटू बनके चला रहा था। वह उसका साला भी लगता है। तभी 16 सितंबर को चार बजे कार ने टक्कर मार दी थी। घायलों को पहले बंगरसिया में स्थित एसआर तुलसी  अस्पताल (SR Tulsi Hospital) ले जाया गया। यहां चिंटू बनके की हालत नाजुक बताकर एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) भेज दिया गया। इलाज के दौरान चिंटू बनके की 17 सितंबर की सुबह दस बजे मौत हो गई। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजेश वर्मा (HC Rajesh Verma)  कर रहे हैं। कटारा हिल्स पुलिस मर्ग 24/24 कायम कर लिया है। इससे पहले कार चालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण 192/24 दर्ज कर लिया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एम्स अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत 
Don`t copy text!