Bhopal News: तीन दिन के भीतर में दूसरी घटना जिसमें पूजा करते वक्त साड़ी में लग गई थी आग, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। आग से झुलसकर एक वयोवृद्ध महिला की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। इससे पहले मिसरोद इलाके में भी आग से झुलसकर भर्ती वृद्धा ने भोपाल एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया था। दोनों घटनाओं में हादसे की वजह एक जैसी है। दोनों वृद्धा दीपावली के अवसर पर पूजा करते वक्त साड़ी में आग सुलगने के कारण झुलसी थी।
पुलिस को ऐसे मिली सूचना
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार आग लगने की घटना 01 नवंबर को हुई थी। जिसमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) निवासी उदेश ठाकुर (Udesh Thakur) पति एसएस ठाकुर उम्र 84 साल की हालत नाजुक थी। उसका तभी से एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान 04 नवंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे उदेश ठाकुर ने अपनी आखिरी सांसे ली। जिसकी जानकारी पुलिस को अस्पताल से डॉक्टर आशीष वर्मा ने दी थी। जिस पर कोहेफिजा पुलिस मर्ग 75/24 दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।