Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत 

Share

Bhopal News: दुकान बंद करके घर लौटते वक्त भेल की इस बदनाम सड़क पर मारी थी बाइक सवार ने टक्कर

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहा था। सड़क हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। जहां यह हादसा हुआ वहां रात को हमेशा से ही अंधेरा रहता है। इसके अलावा सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे भी है। जिनसे बचने के लिए हर रोज यहां हादसे होते हैं। पुलिस ने इस मामले में बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

एचपी गैस गोदाम के पास हुआ था हादसा

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 17 मई की रात लगभग साढ़े दस बजे हुई थी। जिसमें एफआईआर 18 मई की दोपहर सवा बारह बजे दर्ज हुई। शिकायत अफसरी मंसूरी (Afsari Mansoori) पिता शेख इब्राहिम उम्र 40 साल ने  दर्ज कराई थी। पुलिस ने 239/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर, सड़क दुर्घटना में जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया था। जख्मी को पहले जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। तबीयत बिगड़ने पर हमीदिया भेजा गया। यहां से परिजन सिटी केयर अस्पताल (City Care Hospital) ले आए थे। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद द्विवेदी (SI Premchand Diwedi) ने बताया मृतक 52 वर्षीय शेख इब्राहिम (Shaikh Ibrahim) है। वह कैलाश नगर (Kailash Nagar) इलाके में रहता है। उसकी बरखेडा में दुकान है। वह दुकान बंद करके अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था तभी एचपी गैस एजेंसी (HP Gas Agency) सुनील जनरल स्टोर के सामने दुर्घटना हो गई।

पीएम रिपोर्ट के बाद बढ़ाई जाएगी धारा

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया कि बाइक एमपी—04—जेडए—1985 ने टक्कर मारी थी। शाहजहांनाबाद स्थित सिटी केयर अस्पताल में इलाज केदौरान 18 मई की रात लगभग नौ बजे शेख इब्राहिम ने दम तोड़ दिया। जिस पर गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 25/23 दर्ज किया। मौत होने की सूचना डॉक्टर पवन ने पुलिस को दी थी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद धारा 304—ए का इजाफा मूल प्रकरण में किया जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट
Don`t copy text!