Bhopal News: सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

Share

Bhopal News: सेकंड हैंड बाइक लेकर जा रहा था घर, बाइक फिसलने से गिरकर हुआ था जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बाइक खरीदकर घर जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र में हुई है। उसको गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां कुछ घंटों तक उसने जीवन और मौत से संघर्ष भी किया।

आगे—आगे चल रहा था उसका दोस्त

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 05 फरवरी की शाम लगभग चार बजे पत्रकार कॉलोनी (Patrakar Colony) के पास हुई थी। हादसे में हेमलाल भावरे (Hemlal Bhavre) पिता सीताराम भावरे उम्र 27 साल जख्मी हो गया था। उसकी इलाज के दौरान 05—06 फरवरी की दरमियानी रात एक बजे मौत हो गई। वह हिनोतिया कोलार में रहता था। हेमलाल भावरे मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि वह जहांगीराबाद स्थित आटो डीलिंग सेंटर से पुरानी बाइक खरीदकर घर लौट रहा था। उसके साथ पड़ोसी कोमल सिंह (Komal Singh) भी था जो कि उससे आगे दूसरी बाइक पर जा रहा था। वह पत्रकार कालोनी के पास बाइक (Bike) फिसलने से गिरकर जख्मी हो गया था। मामले की जांच एएसआई कन्हैयालाल ठाकुर (ASI Kanhaiyalal Thakur) कर रहे हैं। चूना भट्टी पुलिस मर्ग 02/25 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: टीवी तेज आवाज में करके फांसी लगाई
Don`t copy text!