Bhopal News: हाईटेंशन लाइन से झुलसकर मौत 

Share

Bhopal News: मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से अब तक ऐसे घरों को चिन्हित नहीं किया गया जहां हाईटेंशन लाइन काफी नजदीक हैं, फिर कपड़े सुखाते वक्त हुई घटना

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी हाईटेंशन लाइन से झुलसकर मरने वालों के मामले में अभी तक कोई निर्णय नहीं ले सकी है। जबकि कई बैठकों के बाद निर्णय हुआ है कि कंपनी ऐसे मकानों को चिन्हित करेगी जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ सकते हैं। यह समस्या सबसे ज्यादा भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा, छोला मंदिर, गौतम नगर थाना क्षेत्रों में है। यहां दो साल में एक दर्जन से अधिक मौतें हाईटेंशन लाइन के कारण हुए हादसे के कारण हो चुकी है। एक बार फिर निशातपुरा ​थाना क्षेत्र में घटना हुई है।

छत पर कपड़े सुखाने गई थी

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार हाईटेंशन लाइन से झुलसने की घटना 27 अक्टूबर को हुई थी। जिसमें रतन कॉलोनी निवासी किरण जाटव (Kiran Jatav) पति कैलाश जाटव उम्र 40 साल की हालत नाजुक थी। वह घटना वाले दिन दोपहर में छत पर कपड़े सुखाने गई थी। तभी कपड़े डालते वक्त वह छत से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। उसको गंभीर हालत में पहले साईं अस्पताल (Sai Hospital) में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बताते हुए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) शिफ्ट कर दिया गया। इलाज के दौरान 4 नवंबर की सुबह लगभग पौने छह बजे किरण जाटव की मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी हमीदिया अस्पताल से मिली थी। जांच में पता चला है कि पति सब्जी का ठेला लगाता है। उसके दो बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच की लिए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्यत वितरण कंपनी (MPEB) के अधिकारियों से सलाह लेकर जांच का दायरा तय करेगी। फिलहाल निशातपुरा पुलिस मर्ग 75/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Exclusive Story
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीमेंट गोदाम में हुआ हादसा
Don`t copy text!