Bhopal News: मशीन में दबकर मजदूर की मौत 

Share

Bhopal News: नेपाल में रहता है परिवार, वर्कशॉप के मालिक ने परिजनों को दी सूचना, पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल में सुरक्षित रखा गया शव

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। मशीन में दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल में रखा गया है। उसके परिजनों के आने पर पीएम कराया जाएगा। पुलिस हादसों की वजहों को लेकर जांच कर रही है। जिसमें वर्कशॉप के खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

नेपाल से भोपाल आ रहे परिजनों का पुलिस कर रही इंतजार

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार हादसे में मृत होने की सूचना हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर जैन ने पुलिस को दी थी। जिस पर बिलखिरिया थाना पुलिस मर्ग 30/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान नारायण सिंह (Narayan Singh) पिता शशिधर सिंह उम्र 45 साल है। वह नेपाल (Nepal) में मोरंग (Morang) जिले का रहने वाला था। नेपाल में उसे नारायण लुईटेल (Narayan Luitel) के नाम से जानते हैं। नारायण सिंह कोकता ट्रांसपोर्ट नगर (Kokta Transport Nagar) में स्थित हिमालय वर्कशॉप (Himalaya Workshop) में नौकरी करता था। वर्कशॉप के मालिक प्रदीप जायसवाल (Pradeep Jaiswal) है। उन्होंने बताया कि नारायण सिंह उनके पास 2012 से जॉब कर रहा था। वर्कशॉप में रिपेयरिंग करते वक्त बकेट उसके सिर पर आकर गिर गया था। उन्होंने परिवार को भोपाल आने के लिए वाहन का इंतजाम भी करा दिया है। मामले की जांच हवलदार रूपेश जादौन (Rupesh Jadaun) कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम नेपाल से परिजनों के आने के बाद ही कराया जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: हादसों में दो व्यक्तियों की मौत
Don`t copy text!