Bhopal News: मकान मालिक और ठेकेदार को बनाया गया आरोपी, सवा एक महीने पहले हुई थी मौत
भोपाल। काम करने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में मकान मालिक और जिसे ठेका दिया गया उसको आरोपी बनाया गया है। तफ्तीश के दौरान कई लोगों के बयान इसमें दर्ज किए गए।
ऐसे हुई थी दुर्घटना मौत
निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार हादसे में दयाराम कुशवाह पिता दुलीचंद कुशवाह उम्र 55 साल की मौत हुई थी। घटना 11 सितंबर को हुई थी। दयाराम कुशवाह (Dayaram Kushwaha) घटना वाले दिन सत्यप्रकाश जाटव के पूजा कॉलोनी स्थित मकान में सेंट्रिंग बांधने का काम कर रहा था। इसी दौरान वह तीसरी मंजिल से गिर गया था। निशातपुरा पुलिस मर्ग 52/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच के बाद मकान मालिक सत्य प्रकाश जाटव (Satya Prakash Jatav) और ठेकेदार सदाराम (Sadaram) को इस मामले में आरोपी बनाया है। पुलिस इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो वे दोनों अपने ठिकानों से फरार थे। निशातपुरा पुलिस ने जांच के बाद 20 अक्टूबर की शाम लगभग छह बजे 1063/22 धारा 304—ए/34 (लापरवाही से कार्य कराने के दौरान हुई मौत और एक से अधिक आरोपी) का मामला दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।