Bhopal News: करंट से झुलसकर मौत 

Share

Bhopal News: चिरायु अस्पताल ने पुलिस को दी थी घटना की सूचना

Bhopal News
खजूरी सड़क थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। करंट से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिस व्यक्ति के साथ यह हादसा हुआ वह घर पर बिजली सुधार रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के खजूरी सड़क इलाके की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

पिता ले गया था अस्पताल

खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार 16 अगस्त की दोपहर लगभग पौने एक बजे चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। यह जानकारी डाॅक्टर हरदेव सिंह (Dr Hardev Singh) ने पुलिस को दी थी। शव की पहचान किशोर सेन पिता अटर सेन उम्र 35 साल के रूप में हुई। वह ग्राम बकानिया में रहता था। किशोर सेन (Kishore Sen) सैलून की दुकान पर काम करता था। घटना वाले दिन वह घर पर बिजली सुधार रहा था। जिसके लिए वह बाहर लगे खंभे पर कटिया डाल रहा था। तभी उसको लगा जोरदार झटका लगा और वह अचेत हो गया। इसके बाद पिता अटर सेन (Ater Sen) चिरायु अस्पताल ले गया था। मामले की जांच एसआई जितेंद्र आर्य (SI Jitendra Arya) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 37/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेंगे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   ABVP Campaign News:   युवाओं को जोड़ने एबीवीपी का यूथ कनेक्ट अभियान
Don`t copy text!