Bhopal News: आठ साल के मासूम बच्चे की अकाल मौत 

Share

Bhopal News: घर के पास खड़ा था ट्रक जिसके आस—पास खेलते वक्त अचानक खुल गया डाला उसके सिर पर आकर गिरा, दो दिनों तक जीवन और मौत से संघर्ष किया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। ट्रक का डाला खुलने से एक मासूम उसकी चपेट में आ गया। वह दो दिनों तक जीवन और मौत से संघर्ष करता रहा। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। जख्मी बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह पता लगा रही है पुलिस

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना जवाहर कॉलोनी (Jawahar Colony) में हुई थी। कॉलोनी के नजदीक आंगनबाड़ी केंद्र भी है। उससे सटकर ट्रक (Truck) खड़ा हुआ था। जिसके आस—पास कॉलोनी के कई बच्चे खेल रहे थे। उनमें अली खान (Ali Khan) पिता उबेस खान उम्र 8 साल भी था। इसी बीच ट्रक के डाले का अचानक लॉक खुल गया। वह ट्रक से निकलकर बाहर की तरफ गिरा। जिसके पास अली खान खड़ा हुआ था। डाला सीधे उसके सिर पर आकर गिरा था। जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अली खान मदरसा स्कूल में पढता था। उसके पिता उबेस खान (Ubes Khan) फर्नीचर का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि घटना 8 जून को हुई थी। उसका तभी से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी 10 जून की शाम लगभग पांच बजे मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच एसआई अनिल श्रीवास्तव (SI Anil Shrivastav) कर रहे हैं। ऐशबाग पुलिस मर्ग 31/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Fake Medical Institute: फर्जी मेडिकल एंट्रेस देने वाली संस्था का संचालक दोषी करार
Don`t copy text!