Bhopal News: ट्रक को साइट बता रहे व्यक्ति पर पलटा

Share

Bhopal News: रेत से भरा होने के कारण नहीं मिल सकी कोई सहायता, चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
कोतवाली थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। रेत से भरा ट्रक पलट गया। जिसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के कोतवाली इलाके में हुआ। घटना के वक्त मृत व्यक्ति ट्रक को रेत उतारने के लिए साइट पर लगाने इशारा कर रहा था। पुलिस ने जांच के बाद ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ट्रक को रिवर्स कराते वक्त हुआ था हादसा

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 20—21 मार्च की दरमियानी रात लगभग पौने दो बजे हुई थी। हादसा थाने के नजदीक ही हुआ था। कोतवाली पुलिस मर्ग 06/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह (Krishna Kumar Singh) के रूप में हुई। जांच के बाद पुलिस ने 79/23 धारा 279/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर हुई दुर्घटना में मौत का प्रकण) दर्ज किया। जिसकी शिकायत  सत्यप्रकाश सिंह (Satya Prakash Singh) पिता गोरखनाथ सिंह उम्र 46 साल ने दर्ज कराई। वह गोविंदपुरा स्थित बरखेड़ा के नजदीक प्रगति नगर में रहते हैं। सत्यप्रकाश सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बिल्डिंग मटैरियल सप्लाई का काम करते हैं। कृष्ण कुमार सिंह उनका बड़ा भाई था जो कारोबार में मदद करता था। उसे ठेकेदार परसराम ने रेत सप्लाई का काम दिया था। जिसको देने के लिए एमपी—04—जीए—2771 से कोतवाली भेजा गया था। ट्रक ड्रायवर औबेदुल्लागंज निवासी अबरार चला रहा था। ट्रक को वह रिवर्स ले रहा था। तभी वह पलटा था। ट्रक में बड़े भाई के अलावा भांजा धीरज सिंह (Dheeraj Singh) भी था। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आशा कार्यकर्ता को आंख के नजदीक मारी धारदार वस्तु
Don`t copy text!