Bhopal News: गहराई से बेखबर युवक को पानी पर उतरना पड़ा महंगा, गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया
भोपाल। तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। वह गहराई से बेखबर था। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। गोताखोरों की मदद से शव तालाब से बाहर निकालकर उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसों की वजह का वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लगाएगी।
तालाब की जानकारी जुटा रही पुलिस
बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 26 सितंबर की शाम पौने पांच बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिली थी। यह जानकारी लोकेश जाटव (Lokesh Jatav) ने दी थी। उसने बताया था कि डूबने वाला उसका भाई है। शव की पहचान सोनू जाटव पिता भेरूप्रसाद जाटव उम्र 28 साल के रूप में हुई है। वह मछली मार्केट काॅम्प्लेक्स बौरागढ़़ में रहता था। वह पुताई का काम करता था। लोकेश जाटव ने बताया कि उसका भाई सोनू जाटव (Sonu Jatav) बैरागढ़ स्थित बोरबन तालाब में गया था। वह तैरते हुए बहाव के कारण गहरे पानी में चला गया। तैरना नहीं आने की वजह से वह निकाल नहीं पाया। बैरागढ़ पुलिस मर्ग 32/22 दर्ज किया है। जिसकी जांच एएसआई प्रवीण सिंह (ASI Praveen Singh) कर रहे है। शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेजा गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
मारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।