Bhopal News: सेल्स मेन को लो फ्लोर बस ने मारी टक्कर

Share

Bhopal News: अस्पताल ले जाते उससे पहले बीच रास्ते में हो गई मौत, टक्कर मारने वाली बस को पुलिस ने किया जब्त

Bhopal News
कोहेफिजा थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार लो फ्लोर बस की टक्कर से वयोवृद्ध सेल्समेन की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा इलाके की है। वृद्ध गुटखा—पान मसाला सामान बेचता था। पुलिस ने दुर्घटना के बाद लावारिस मिली बस को जब्त कर लिया है। वहीं मृत व्यक्ति के बेटे की शिकायत पर चालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्रायवेट अस्पताल से हमीदिया भेजा गया

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 17 अप्रैल की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुई थी। सड़क हादसा लाल घाटी के नजदीक ईसाई क​ब्रिस्तान के पास हुआ था। हादसे में रामचंद्र आसवानी (Ramchandra Aswani) पिता केसी आसवानी उम्र 74 साल की मौत हो गई। वे साधु वासवानी स्कूल (Sadhu Vaswani) रोड के पास बैरागढ़ इलाके में रहते थे। रामचंद्र आसवानी घटना वाले दिन वे मोपेड एमपी—04—एसएल—9381 से जा रहे थे। वे गुटखा—पान के आर्डर मिलने पर उसे सप्लाई करने निकले थे। उन्हें बीआरटीएस कोरिडोर में टर्निंग पर तेज रफ्तार लो फ्लोर बस एमपी—04—पीए—4295 ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद उन्हें लोगों की मदद से राजदीप अस्पताल (Rajdeep Hospital) ले जाया गया था। यहां से उन्हें हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया गया।

पिता के मोबाइल से बेटे के नंबर पर आया था फोन

कोहेफिजा थाना पुलिस मर्ग 23/2023 दर्ज किया था। जिसमें जांच के बाद 17 अप्रैल की रात साढ़े नौ बजे प्रकरण 222/23 धारा 279/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर, दुर्घटना में हुई मौत का मामला) दर्ज कर लिया गया है। पुलिस (Bhopal News) ने यह मुकदमा इंद्रकुमार आसवानी (Indra Kumar Aswani) पिता रामचंद्र आसवानी उम्र 45 साल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन रामचंद्र आसवानी के फोन से कॉल आया था। इंद्रकुमार आसवानी उनका बेटा है जिसे तुरंत अस्पताल बुलाया गया था। पुलिस ने दुर्घटना के बाद लावारिस मिली लो फ्लोर बस को जब्त कर लिया गया है। लो फ्लोर बस टीआर—1 रूट की थी। मामले की जांच एएसआई संतोष चौबे (ASI Santosh Chaubey) ने की थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Hawk Force Encounter : नक्सलियों का कमांडर इन चीफ ढेर
Don`t copy text!