Bhopal News: रीगल पैराडाइज से गिर​कर नौंवी कक्षा के छात्रा की मौत

Share

Bhopal News: बोनी फोई स्कूल में पढ़ती थी छात्रा, पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में हवलदार, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। बहुमंजिला इमारत से गिरकर एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। छात्रा को जख्मी हालत में नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां करीब बारह घंटे उसकी जान बचाने का चिकित्सकों ने पूरा प्रयास किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। अभी तक हादसे को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

ऐसे हुई थी दिल दहला देने वाली घटना

अवधपुरी थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (TI Shivraj Singh Chauhan) ने बताया कि घटना 23 मार्च की रात लगभग आठ बजे हुई थी। यहां रीगल पैराडाइज (Regal Peradise) कॉलोनी है। इस बहुमंजिला इमारत में एमएल पांडे (ML Pandey) का परिवार रहता है। वे उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं। उनकी 13 वर्षीय बेटी रिया पांडे (Riya Pandey) बहुमंजिला इमारत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जिसे इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान 24 मार्च की सुबह लगभग नौ बजे चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। अवधपुरी पुलिस मर्ग 09/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रिया पांडे बोनी फोई स्कूल (Bonnie Fi School) में कक्षा नौंवी की छात्रा थी। वह बाथम कोचिंग (Batham Coaching) में पढ़ने जाती थी। पुलिस ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि वह किस मंजिल से नीचे गिरी थी। मामला आत्महत्या या हादसे का है इसकी पड़ताल की जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लूट के मामले में फरार निगरानी बदमाश गिरफ्तार
Don`t copy text!