Bhopal News: एसएएफ कांस्टेबल के बेटी की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत 

Share

Bhopal News: लोकायुक्त एसपी का वाहन चलाते थे, एक पखवाड़े पूर्व ही भोपाल से ग्वालियर हुआ था तबादला, पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन नहीं हुए राजी

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। लोकायुक्त कार्यालय में तैनात एक एसएएफ कांस्टेबल की बेटी की मौत हो गई है। वह पांचवीं मंजिल से गिरकर जख्मी हुई थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। परिजनों ने किसी तरह की शंका न जताते हुए पीएम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर शव बिना पीएम परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के पास ऐसे पहुंची थी जानकारी

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में जानकारी बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) से डॉक्टर आदित्य गौर ने दी थी। अस्पताल ने बताया कि रिया कटारे (Riya Katare) पिता राजेश कटारे उम्र 15 साल को इलाज के लिए लाया गया था। परिजनों ने बताया है कि वह छत से गिरकर जख्मी हो गई थी। राजेश कटारे (Rajesh Katare) की दो बेटियां है। वह मूलत: भिंड (Bhind) जिले के रहने वाले हैं और लोकायुक्त कार्यालय (Lokayukta Office) में तैनात है। वे फिलहाल कोलार रोड स्थित भूमिका कांप्लेक्स (Bhumika Complex) में किराए से रहते हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रिया कटारे कपड़े छत पर सुखाने गुरुवार शाम को गई थी। तभी उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गई। उसको पहले जेके अस्पताल (JK Hospital) ले जाया गया था। वहां से उसे नाजुक हालत बताकर बंसल अस्पताल भेज दिया गया। यहां इलाज के दौरान 19—20 सितंबर की दरमियानी रात लगभग ढ़ाई बजे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच एसआई जितेंद्र केवट (SI Jitendra Kewat) कर रहे हैं। कोलार रोड पुलिस मर्ग 90/24 दर्ज किया था। लेकिन, परिजन पीएम के लिए तैयार नहीं थे। इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेश कटारे ग्वालियर लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा (SP Rajesh Mishra) के वाहन चालक थे। वे पहले भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में तैनात थे। उनका तबादला लगभग एक पखवाड़े पहले ही हुआ था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एलबीएस अस्पताल के सामने मिला शव
Don`t copy text!