Bhopal News: घर पर सीढ़ियों से फिसलने के कारण हुए थे चोटिल, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। डाक विभाग से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। सीढ़ियों से गिरने के बाद इलाज के लिए उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने पर वह अगली कार्रवाई की योजना बनाएगी।
पुलिस को शक नहीं लेकिन रिपोर्ट का इंतजार
कमला नगर (Kamla Nagar) पुलिस के अनुसार मृतक यहां कोटरा इलाके में रहता था। मृतक द्वारिका प्रसाद (Dwarika Prasad) पुत्र कालूराम उम्र 84 साल है। वे पोस्ट आफिस (Post Office) से रिटायर्ड हुए थे। मंगलवार सुबह द्वारिका प्रसाद सीढियों से फिसल गए थे। जिस कारण उन्हें इलाज के लिए अरेरा कॉलोनी सि्थत नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) ले जाया गया था। उन्हें इलाज मिलता उससे पहले चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बात की सूचना डाक्टर साकल्ले ने पुलिस को दी थी। कमला नगर पुलिस मर्ग 46/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में महत्वपूर्ण पक्ष पीएम रिपोर्ट है। जिससे यह साफ हो सकेगा कि हादसा किन कारणों से हुआ।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।