Bhopal News: नर्मदा अस्पताल में चार दिनों तक चला था इलाज, पुलिस को जांच में यह बातें पता चली
भोपाल। बूलेट से गिरकर जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना पुलिस कर रही है। जख्मी व्यक्ति का चार दिनों से नर्मदा अस्पताल में इलाज भी चला। पुलिस को प्राथमिक जांच में जो बातें पता चली है उससे लापरवाही मरने वाले व्यक्ति की निकलकर सामने आ रही है।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना श्वेता मंदिर (Shweta Mandir) के पास हुई थी। जिसमें मोहित जोशी (Mohit Joshi) पिता बसंत जोशी उम्र 32 साल बुरी तरह से जख्मी था। वह रोहित नगर (Rohit Nagar) में रहता था। मोहित जोशी एक कंपनी में जॉब करता था। उसकी दो साल पूर्व ही शादी हुई है। वह दीपावली मनाने के लिए वर्क फ्रॉम होम का काम लेकर आया था। उसको 15 अक्टूबर को बुलेट (Bullet) से गिरने पर गंभीर चोट सिर पर लगी थी। जिसका इलाज नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में चल रहा था। इस दौरान 18 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। शाहपुरा पुलिस मर्ग 45/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच का दायरा तय करेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।