Bhopal News: तीन किलोमीटर का रेलवे ट्रैक ऐशबाग थाना पुलिस पर सबसे भारी, तीन दिन के भीतर में तीसरे व्यक्ति की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
भोपाल। ट्रेन से टकराकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना फिर भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके में हुई है। क्षेत्र सघन बस्ती में आता है। करीब तीन किलोमीटर के ट्रेक पर पिछले तीन दिन में यह तीसरी घटना हुई है। पुलिस को जिस युवक की मौत हुई है उसके परिजनों का पता चल गया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस को प्राथमिक जांच में यह बातें पता चली
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार घटना बरखेड़ी फाटक के नजदीक हुई थी। सूचना राहगीर अविनाश ने दी थी। घटना 23 अक्टूबर की शाम छह बजे हुई है। मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी किए गए थे। वहां से गुजरते वक्त एक व्यक्ति ने शव देख लिया था। जिसने देखा वह कभी मरने वाले व्यक्ति के मकान में किराए से रहता था। वह जिसके माध्यम से किराए से रहता था उसको फोन करके घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस से कमलेश कोली (Kamlesh Koli) ने संपर्क किया। वह 24 अक्टूबर को थाने पहुंचा। उसने शव की तस्वीरें देखी तो उसकी पहचान खेमचंद्र शाक्या (Khemchndra Shakya) पिता द्वारिका प्रसाद शाक्या उम्र 50 साल के रुप में की। वह जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना क्षेत्र स्थित रेवड़ी वाली गली बरखेड़ी में रहता था। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि खेमचंद्र शाक्या की मनोस्थिति बचपन से ठीक नहीं थी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह (HC Dharmendra Singh) कर रहे हैं। ऐशबाग पुलिस मर्ग 55/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।