Bhopal News: बैचलर पार्टी के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

Share

Bhopal News: सेल्स टैक्स विभाग से रिटायर्ड पिता ने एमबीए करने के बाद मंडीदीप में खुलवाई थी फ्लोर मिल, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। भाई दूज वाले दिन तीन बहनों के इकलौते भाई के मौत की सूचना ने पूरे परिवार को झंकझोर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। वह दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करने एक लाउंज में गया था। वहां मस्ती करने के बाद वह कमरे में सोया तो फिर दोबारा नहीं उठ पाया। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

दो साल में होनी है सभी दोस्तों की शादी इससे पहले रखा था आयोजन

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र में पीपी लाउंज (PP Lounge) है। यहां 02 नवंबर की रात पार्टी हुई थी। जिसमें शामिल 29 वर्षीय सुमित काबूलाशी (Sumeet Kabulashi) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह टीटी नगर स्थित हर्षवर्धन नगर (Harshvardhan Nagar) में रहता था। उसके पिता वैशाली नगर (Vaishali Nagar) में रहते हैं। पिता धीरेंद्र काबूलाशी (Dhirendra Kabulashi) दो साल पहले सेल टैक्स विभाग (Sales Tax Department) से रिटायर्ड हुए हैं। उनके परिवार में तीन बेटियों के बाद सुमित काबूलाशी हुआ था। उसने एमबीए की पढ़ाई की थी। जिसके बाद परिजनों ने उसको मंडीदीप में सुमित इंडस्ट्रीज (Sumeet Industries) नाम से फ्लोर मील डालकर दिया। यह काफी अच्छा चल रहा था। जिसको देखते हुए परिजनों ने अप्रैल महीने में सुमित काबूलाशी की शादी भी कर दी थी। आने वाले दिनो में सुमित के दो दोस्तों की भी शादी होने वाली है। इसके चलते दोस्तों ने शादी से पहले बैचलर पार्टी साक्षी ढाबे के पास पीपी लाउंज में रखी थी। रात करीब ढाई बजे तक दर्जन भर दोस्तों ने जमकर पार्टी की थी। फिर वहीं बने अलग-अलग कमरों में सोने चले गए। सुमित अपने दोस्त अंकित के साथ एक ही रूम में सोया था। सुबह करीब 7 बजे उठने के बाद अंकित ने सुमित को उठाया तो उसके शरीर में हलचल नहीं थी। उसे निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। रातीबड़ पुलिस मर्ग 54/24 कायम कर लिया है। पुलिस टीम का कहना है कि मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने पर ही सामने आ सकेगा। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: सास-ससुर से मिला प्यार पर पति और ननद देते हैं दुत्कार
Don`t copy text!