Bhopal News: रैन बसेरा के बाहर चाकू मारकर जानलेवा हमला

Share

Bhopal News: दो हमलावरों की अब तक नहीं हुई पहचान, वजह पर सस्पेंस बरकरार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। रैन बसेरा में काम करने वाले युवक पर चाकू से हमला किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। तलैया इलाके में रैन बसेरा के बाहर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले के पीछे अभी वजह सामने नहीं आई है। गंभीर रुप से जख्मी युवक की हालत नाजुक हैं। उस पर दो युवकों ने चाकू से हमला किया था।

पेट में लगा छुरी का वार

तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार अब्दुल आरिफ (Abdul Arif) पिता साजिद उम्र 36 साल जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ी इलाके में रहता है। वह रैन बसेरा (Rain Basera) में जॉब करता है। पुलिस ने बताया अब्दुल आरिफ को 9 फरवरी की रात आठ रैन बसेरा के बाहर से शोरगुल सुनाई दिया। वह बाहर आया तो देखा रैन बसेरा में रहने वाले विजय जाटव (Vijay Jatav) पिता गेंदालाल जाटव उम्र 40 साल को दो व्यक्ति मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान विजय जाटव को आरोपियों ने पेट में छुरी मार दी। वह रक्तरंजित हालत में मदद मांग रहा था। उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां से तलैया थाना पुलिस को खबर दी गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि विजय जाटव सीहोर (Sehore) जिले के बुधनी स्थित गिरापुर गांव का रहने वाला है। वह दो महीने से रैन बसैरा में रहने आया था। पुलिस ने बताया विजय जाटव बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सुनील तिवारी (HC Sunil Tiwari) कर रहे हैं। तलैया पुलिस ने प्रकरण 58/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Vyapam Scam: एसटीएफ की पहली एफआईआर के 31 आरोपी दोषी करार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!