Bhopal News: देरी से दर्ज हुई एफआईआर पर पुलिस ने दी अपनी यह सफाई
भोपाल। किंग ढ़ाबा के संचालक पर जानलेवा (Bhopal Attempt To Murder) हमला करने की एफआईआर दर्ज हुई है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। इस घटना में पुलिस कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े हुए है। जिसके बाद पुलिस को कई तरह की सफाई देना पड़ी। आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार (Bhopal Crime News) कर चुकी है।
खाना खाने गए था व्यापारी
खजूरी थाना पुलिस ने रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे 622/21 धारा 307/34 (जानलेवा हमला और एक से अधिक आरोपी) का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी रवि लेखवानी (Ravi Lekhwani) और उसका एक कर्मचारी है। शिकायत कोहेफिजा स्थित सनसिटी कॉलोनी निवासी योगेश रायचंदानी पिता प्रकाश रायचंदानी उम्र 29 साल ने दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संध्या मिश्रा (TI Sandhya Mishra) ने बताया योगेश रायचंदानी (Yogesh Raichandani) इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यापारी है। उनकी बैरागढ़ में दुकान भी है। घटना वाले दिन वह किंग ढ़ाबा पर खाना खाने गए थे। खाना के बाद बिल का भुगतान करते समय पीड़िता ने वहां की सेवाओं को लेकर नाराजगी जताई। इस बात पर ढ़ाबा संचालक रवि लेखवानी (Ravi Lekhwani) भड़क गया। देखते—देखते वहां की स्थिति बन गई। झगड़े में आरोपी ने योगेश रायचंदानी के सिर पर हमला कर दिया। इस झगड़े में वह का एक कर्मचारी भी शामिल था। मामले की जांच एएसआई शेर सिंह कर रहे हैं।
कहानी में कई पेंच
थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया झगड़े के बाद योगेश रायचंदानी को सुदिती अस्पताल (Suditi Hospital) पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों के पूछने पर चोट छत से गिरने के कारण आना बताया गया। उसने पुलिस कार्रवाई की मांग भी नहीं की थी। वहां रातभर इलाज के बाद दूसरे दिन पीड़ित और उसका परिवार थाने में आया। थाने में एफआईआर दर्ज करने से पहले पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल चैकअप कराया और मुुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि योगेश रायचंदानी के एक दोस्त पर पिछले दिनों अड़ीबाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था। यह विवाद भी किंग ढ़ाबा संचालक रवि लेखवानी के साथ हुआ था।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।