Bhopal News: सिर पर छुरी मारकर किया जानलेवा हमला

Share

Bhopal News: रास्ते में खड़े होने की वजह पूछने पर शुरु हुआ था विवाद, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एक युवक के सिर पर छुरी से जानलेवा हमला कर दिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया क्षेत्र की है।स्टेशन बजरिया में एक युवक के सिर पर छुरी से वार करके जानलेवा हमला कर दिया गया है। वारदात में कई अन्य लोगों को भी चोटें आई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। विवाद की शुरुआत रास्ते में खड़ा होने का कारण पूछने पर शुरु हुआ था।

छुुरी से सिर पर किया वार

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार तरुण जैन (Tarun Jain) पिता कचरूमल जैन उम्र 26 साल स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित शंकराचार्य नगर (Shankaracharya Nagar) में रहता है। वह सिलाई करने का काम करता है। तरुण जैन अपने दोस्त राहुल सोलंकी (Rahul Solanki) के साथ शंकराचार्य नगर स्थित जैन मंदिर के पास खड़ा था। तभी 12 दिसंबर शाम छह बजे उसके ही मोहल्ले में रहने वाला अविनाश बौद्ध (Avinash Bauddh) , अमित उर्फ छोटू (Amit@Chotu) और पन्नी उसके पास पहुंचे। तीनों आरोपी ने उनसे वहां खड़े होने की वजह पूछी। जिस पर तरुण जैन ने कहा कि वह काम से खड़ा है। इसके बाद आरोपियों ने उससे गाली—गलौज कर दी। जिसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले तरुण जैन और उसके दोस्त राहुल सोलंकी को हाथ मुक्कों से पीटना शुरु किया। फिर छुरी निकालकर तरुण जैन के सिर में मार दी। बीच—बचाव करते वक्त राहुल सोलंकी को छुरी लगी है। मामले की जांच एएसआई लखन सिंह (ASI Lakhan Singh) कर रहे है। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 12/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: अस्पताल मालिक को लाखों रुपए की चपत लगाई

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!