Bhopal News: महिला को पत्थर उठाकर किया हमला

Share

Bhopal News: उधारी की रकम मांगने पर हुआ था विवाद, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ​महिला को पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। विवाद की वजह उधारी की रकम मांगने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।

उधारी की रकम मांगने को लेकर हुआ विवाद

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania)  थाना पुलिस के अनुसार निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोद के नजदीक पंचवटी फेज—2 में बबीता वेद (Babita Ved) पति बद्री वेद उम्र 35 साल रहती है। घटना 19 जनवरी की दोपहर लगभग चार बजे हुई थी। बबीता वेद ग्राम इमलिया में भीकम लोधी (Bheekam Lodhi) से उधार दी गई रकम को वापस लेने गई थी। उसे वहां देखकर सुरेश कुशवाहा (Suresh Kushwah) और अंसार ने विरोध किया। उन्होंने उसके वहां पर आने को लेकर अभद्र गालियां दी। सुरेश कुशवाहा ने तमाचा मारा तो अंसार ने पत्थर उठाकर वार कर दिया। यह पत्थर उसके सिर पर जाकर लगा। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। वह ईटखेड़ी (Ithkhedi) स्थित लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) पहुंची। यहां इलाज कराने के बाद सुखी सेवनिया थाने में 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 14/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: राठौर एंड मेहता एसोसिएट्स के तीन पार्टनर पर एफआईआर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!