Bhopal News: लॉक डाउन के दौरान पत्थर लगने से हमलावर के पिता की हुई थी मौत, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा इलाके की है।गोविंदपुरा इलाके में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में जख्मी और मामले में पीड़ित कुछ साल पहले ही जमानत पर रिहा हुआ है। उसके खिलाफ हत्या करने का प्रकरण चल रहा है। उसी प्रकरण में जिसकी मौत हुई थी उसके बेटे ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने की योजना बनाई थी। वारदात के बाद से आरोपी भूमिगत हो गया है।
तलवार मारकर शरीर में कई जगह किये वार
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार अमन सिंह (Aman Singh) पिता सुरेश सिंह उम्र 29 साल शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहता है। वह पहले गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित कैरियर कॉलेज (Carrer College) के पास एकता नगर (Ekta Nagar) बस्ती में रहता था। अमन सिंह के हाथों चले पत्थर लगने की वजह से एकता नगर में ही लॉक डाउन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अमन सिंह दो साल पहले हत्या के मामले में जमानत मिलने पर बाहर आया है। अमन सिंह प्राइवेट काम करता है। उसकी रंजिश कृष्णा उर्फ मुन्नू (Krishna@Munnu) के साथ है। दरअसल, उसके पिता की ही हत्या करने का आरोप अमन सिंह पर लगा है। दोनों आपस में रिश्तेदार भी है। अमन सिंह को तलवार मारकर शरीर में कई जगह वार किए गए हैं। जिसमें उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। तलवार का एक वार सिर पर भी लगा है। अमन सिंह को पिपलानी में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के वक्त कृष्णा उर्फ मुन्नू अकेला नहीं था। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा। मामले की जांच हेड कांस्टेबल लीलाधर ठाकुर (HC Leeladhar Thakur) कर रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल हत्या के प्रयास का प्रकरण 33/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।