Bhopal News: रास्ते से हटने बोला तो सिर फोड़ा 

Share

Bhopal News: हमलावरों के साथ पुरानी रंजिश भी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। रास्ते से वाहन हटाने की बात बोलने पर हमला कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। जिन्होंने हमला किया उनके साथ पीड़ित परिवार की पुरानी रंजिश भी चली आ रही है। हमलावरों की संख्या चार है।

इस चीज से सिर पर किया वार

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewaniya) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 10 अप्रैल की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। पुलिस को लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) से घटना की जानकारी मिली थी। हमले में जख्मी रोहित अहिरवार (Rohit Ahirwar) पिता भुज्जीलाल अहिरवार उम्र 19 साल है। वह ग्राम श्यामपुर का रहने वाला है। उसके साथ रामबाबू अहिरवार (Rambabu Ahirwar) भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने 11 अप्रैल को 79/24 धारा 294/323/506/234 (गाली, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया। घायलों ने बताया कि उन पर शेखर अहिरवार, पवन अहिरवार, अभि अहिरवार और संतोष अहिरवार ने हमला किया था। पुलिस ने रामबाबू अहिरवार पिता भुज्जीलाल अहिरवार उम्र 34 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। रामबाबू अहिरवार ने पुलिस को बताया कि वह बटिया पर खेत लेकर किसानी करता है। खेत से घर जा रहा था। तभी चार पहिया लोडिंग वाहन बीच में खड़ा था। उसे सही से खड़े खड़े करने के लिए बोला। उसमें आरोपी शेखर अहिरवार (Shekhar Ahirwar) बैठा था। वह उसका पड़ोसी भी है और उस परिवार के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। उसने गाली—गलौज करते हुए रामबाबू अहिरवार को पटक दिया। उसने आवाज देकर भाई पवन अहिरवार (Pawan Ahirwar) को बुलाया। उसके साथ पिता संतोष अहिरवार और मौसी का बेटा अभि अहिरवार भी आ गए। उसने बचाव के लिए पुकारा तो उसका छोटा भाई रोहित अहिरवार आ गया। उसको अभि ने पीछे से दबोच लिया और शेखर अहिरवार ने लोहे की रॉड उसके सिर पर मार दी। इसके बाद धमकाते हुए हमलावर मौके से भाग गए। मामले की जांच करने हवलदार संजय शर्मा (HC Sanjay Sharma) लीलावती अस्पताल पहुंचे थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Congress News: भाजपा को वोट न देने वाले मतदाताओं के लिए दूर बनाया जा रहा केंद्र: कमलनाथ
Don`t copy text!