Bhopal Attempt To Murder: पैसों के विवाद पर युवक का सिर फोड़ा, दर्जन भर टांके आए

Share
Bhopal Attempt To Murder
सांकेतिक चित्र

हमले में शामिल दो आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दी दबिश

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) शहर में पैसों के विवाद पर  दो आरोपियों ने युवक के सिर पर लोहे की रॉड मारकर सिर फोड़ (Bhopal Attempt To Murder) दिया। घायल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों की मदद से जख्मी युवक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस फरार दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।

पुलिस के अनुसार जहाँगीबाद थाना (Jahangirabad Police Station) क्षेत्र के मंड़ी कॉलोनी में पैसों के विवाद पर जानलेवा (Bhopal Attempt To Murder) हमला किया गया। जिन्होंने हमला किया वे फैजल (Faizal) और मोहनीश (Monish) है। आरोपियों ने जावेद (Javed) पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि जावेद, फैजल और मोहनीश (Mohnish) तीनों ही ठेके से पुताई (Contract paint) का काम लेकर करते है। इस कारण तीनों एक—दूसरे को जानते है। कुछ दिन पहले तीनों ने पुताई का ठेका लिया था। जिसकी वजह से जावेद का फैजल और मोहनिश से विवाद चल रहा था। 07 जनवरी की रात तीनों पैसों की बात करने के लिए मंडी कॉलोनी में पहुंचे थे। वहां तीनों ने चाय की गुमठी पर बैठकर यही बात कर रहे थे। अचानक तीनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। खून से लथपथ जमीन पर गिरे जावेद की हालत देखकर आरोपी भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस मौके पर पहुँची। वहीं जावेद के बायन के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Attempt To Murder: पहले भांजी को घर में घुसकर धोया फिर मामा को चाकू घोंप दिया
Don`t copy text!