Bhopal News: भोपाल देहात क्षेत्र के परवलिया सड़क थाने के हैं ऐसे हालात, जानकर हुई बड़ी हैरानी, थाना प्रभारी यह बोलकर बचते नजर आए
भोपाल। प्रदेश के दो जिलों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरु हुई है। जिसके बाद भोपाल (Bhopal News) दो हिस्सों में विभाजित किया गया है। एक हिस्सा भोपाल देहात तो दूसरा हिस्सा भोपाल शहर बन गया। देहात क्षेत्र में 7 थाने हैं। जिनमें एक थाना परवलिया सड़क का भी है। यहां एक घटना हुई जिसकी वास्तविकता पता लगाने में महकमे में हुए फेरबदल एक्सपोज हो गया। थाने के मुंशी से लेकर प्रभारी तक मिलाकर कुल 9 लोगों से चर्चा की गई। सभी एक—दूसरे पर जिम्मेदारियां टालते रहे। आखिर में थाना प्रभारी ने हमें प्रेस नोट भेज दिया।
इस बात को लेकर हुआ बवाल
परवलिया सड़क थाना पुलिस के अनुसार 20—21 मार्च की दरमियानी रात लगभग सवा बारह बजे 44/22 धारा 294/307 (गाली—गलौज और जानलेवा हमले) का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में शिकायत भरत सिंह अहिरवार (Bharat Singh Ahirwar) ने दर्ज कराई है। वह कुराना गांव के नजदीक दूधी मोहल्ला में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर हृदेश अहिरवार पिता जगदीश अहिरवार बाइक खड़ी कर रहा था। हृदेश अहिरवार (Hirdesh Ahirwar) उसके बड़े पापा का बेटा है। उसका पार्किंग को लेकर दुर्गा प्रसाद से विवाद हो गया। तभी वहां शोर सुनकर भरत सिंह अहिरवार का भाई बृजेश अहिरवार पिता तुलसीराम अहिरवार उम्र 34 साल आ गया। तभी आरोपी दुर्गा प्रसाद (Durga Prasad) ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू से तीन—चार वार किए हैं। यह वार बृजेश अहिरवार (Brijesh Ahirwar) के पेट और पीठ में लगेे हैं। जख्मी को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बात का नहीं मिला जवाब
इस मामले की जांच एसआई बीएल शाक्या (SI BL Shakya) कर रहे हैं। जिन्होंने अपना फोन डायवर्ट कर रखा था। थाने के दो मुंशी डालचंद्र और प्रशांत सिंह (Prashant Singh) घर पर थे। फिर हमें तीसरे मुंशी राजू रघुवंशी से बातचीत करने का अवसर मिला। उन्होंने भी जांच अधिकारी के पास जानकारी होने का हवाला देकर कोई जानकारी नहीं दी। दरअसल, हमें यह पता चला था कि हमें दूसरा आरोपी भी था। इस बात की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी (TI Girish Tripathi) से बातचीत की गई तो उन्होंने हमें प्रेस नोट भेज दिया। जिसमें दूसरे व्यक्ति के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।