Bhopal News: वाल्मी के सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत

Share

Bhopal News: हत्या हुई या नहीं इस बात को लेकर लगाई जा रही अटकलें, पीएम रिपोर्ट में अटकी जांच

Bhopal Cop News
चूना भट्टी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। भूमि एवं जल प्रबंध संस्थान (वाल्मी) के एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Suspicious Death) हो गई है। उसकी लाश जिस तरह से पड़ी थी वह काफी संदेहास्पद पुलिस को लग रहा है। घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। पुलिस की जांच पीएम रिपोर्ट पर अटकी हुई है। उसका कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

पुलिस को छूट रहा है पसीना

चूना भट्टी थाना पुलिस के अनुसार 13—14 मार्च की दरमियानी रात लगभग तीन बजे जेपी अस्पताल से डॉक्टर रत्नेश जैन ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। जिसके शव की पहचान बृजमोहन जोगी पिता मांगीलाल जोगी उम्र 32 साल के रुप में हुई है। वह मूलत: गुना का रहने वाला था। यहां कलियासोत तिराहे के नजदीक झुग्गी में रहता था। वह वाल्मी कैंपस (WALMI) में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। इसके अलावा बृजमोहन जोगी (Brijmohan Jogi) शाहपुरा स्थित इफ्को कार्यालय में भी रात में नौकरी करने जाता था। पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे। उसको दोस्त ने सबसे पहले देखा था। चूना भट्टी पुलिस मर्ग 03/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव बिस्तर पर उल्टा पड़ा था। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। ​पहनी हुई बनियान भी फटी हालत में थी। इस बात की पुष्टि उसके साले जीतू जोगी (Jeetu Jogi) ने भी की है। मामले की जांच एएसआई रामभरोसे (ASI Ram Bharose) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Jail News: अफसर स्क्रीनिंग में व्यस्त, उधर जेलर ने सस्पेंड कर दिया

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!