Bhopal News: रेलवे ट्रैक पर मिली लाश 

Share

Bhopal News: मोबाइल फोन के जरिए परिजनों तक पहुंची पुलिस, शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे ट्रेक लोगों की जानमाल के लिए काफी असुरक्षित हो गए हैं। एक महीने के भीतर में करीब एक दर्जन से अधिक मामले शहर के अलग—अलग थानों में पहुंचे। इसमें सर्वाधिक भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके का नाम है। इसके अलावा मिसरोद, बागसेवनिया, छोला मंदिर और गौतम नगर में पटरी पर लाशें मिल चुकी है। ताजा घटना गौतम नगर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने आत्महत्या की अटकलों से नहीं किया इंकार

इसके बावजूद भोपाल मेयर मालती राय, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, प्रदेश के इसी शहर से बनाए गए दो मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर को इस समस्या की सुध ही नहीं हैं। शहर के बीचोंबीच से निकलने वाले रेलवे ट्रैक (Railway Track) के दोनों तरफ अवैध बस्तियां बस गई है। रेलवे प्रशासन को भी इस बात को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं हैं। नतीजतन, गौतम नगर (Gautam Nagar) में फिर पटरी पर लाश मिल गई। घटना श्रीनगर कॉलोनी (Shrinagar Colony) के पास हुई है। यहां 01 नवम्बर की सुबह दस बजे पटरी पर लाश मिली। उसके पास से एक मोबाइल भी मिला। जिसके जरिए पुलिस परिजनों तक पहुंच सकी। शव की पहचान भरत कहर (Bharat Kahar) पिता  गणेश कहर  उम्र 22 साल के रुप में हुई। वह गौतम नगर स्थित चौकसे नगर (Chauksey Nagar) में रहता था। पुलिस ने सुसाइड की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है। हालांकि पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसकी शादी एक साल पहले हुई थी। इस मामले की जांच एएसआई गौरी खान (ASI gauri Khan) कर रहे हैं। गौतम नगर पुलिस मर्ग 34/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   जिस डॉक्टर ने विधायक पर मुकदमा दर्ज कराया, उसी अस्पताल को उन्होंने दिए 10 लाख
Don`t copy text!