Bhopal News: ट्रैन के सामने कूदकर दी जान 

Share

Bhopal News: दिल की बीमारी, रतौंधी समेत कई अन्य बीमारियों से घिरा हुआ था, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बीमारियों से परेशान चल रहे एक व्यक्ति ने ट्रैन के सामने कूदकर जान दे दी। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को परिजनों ने बताया है कि वह बीमारियों के चलते डिप्रेशन में रहता था। पुलिस ने शव पीएम के लिए मॉर्चुरी रुम भेज दिया है।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी जानकारी

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार कमल नगर (Kamal Nagar) के नजदीक रेल्वे पटरी (Railway Track) पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। वहां भीड़ को देखकर सैफ अली (Saif Ali) भी वहां चला गया। घटना 20 मार्च की सुबह आठ बजे हुई है। उसने देखा कि पटरी पर पड़ी लाश उसके मौसा कमर अली (Qamar Ali) पिता मेहबूब अली उम्र 45 साल की है। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोद (Karond) के पास एहसान नगर में रहते थे। उसने पुलिस को बताया कि कमर अली को दिल की बीमारी थी। इसके अलावा उसको दिखाई भी कम देता था। इन्हीं बातों को लेकर वह डिप्रेशन में भी रहता था। उसके दो बेटे और एक ​बेटी है। पुलिस घटना को अत्महत्या मान रही है। इस मामले की जांच एएसआई सुखदेव यादव (ASI Sukhdev Yadav) कर रहे है। निशातपुरा पुलिस मर्ग 20/25 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हुंडई वरना कार हादसे में जख्मी दूसरे युवक ने भी दम तोड़ा
Don`t copy text!