Bhopal News: आईओसी प्लांट कर्मचारी ने की आत्महत्या

Share

Bhopal News: रेलवे ट्रैक में मिली थी लाश, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रेलवे ट्रैक पर एक कर्मचारी की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। खजूरी सड़क में आईओसी प्लांट में काम करने वाले एक कर्मचारी की लाश रेलवे पटरी पर मिली है। पुलिस से पूर्व उसके परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उसे उठाकर गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस खुदकुशी का प्रकरण मान रही है। लेकिन, उसे किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

प्लांट जाने का कहकर निकला था

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार घटना 12 फरवरी की शाम सात बजे हुई थी। शव की पहचान मुकेश मारन (Mukesh Maran) पिता फूलसिंह मारन उम्र 45 साल के रूप में हुई है। वह धामनिया गांव में रहता था। मुकेश मारन आईओसी प्लांट (IOC Plant) में जॉब करता था। वह शाम सात बजे घर से जॉब पर जाने के लिए निकला था। लेकिन, वहां जाने की बजाय वह रेलवे पटरी (Railway Track) पर पहुंच गया। परिजनों को उसका शव देखकर ग्रामीणों ने खबर कर दी थी। इसलिए वहां उसका भाई विमल मारन (Vimal Maran) और बेटा मोहित मारन (Mohit Maran)  पहुंच गए थे। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह शराब पीने का आदी था। खजूरी सड़क थाना पुलिस मर्ग 07/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई संजय मिश्रा (ASI Sanjay Mishra) कर रहे हैं।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नगरीय प्रशासन ड्रायवर की मौत 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!