Bhopal News: शव की नहीं हुई पहचान, परिजनों के प्रयास में जुटी पुलिस, शव पीएम के लिए भेजा
भोपाल। रेल पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिला है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। इस कारण उसे पीएम के लिए अभी सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस तक ऐसे पहुंची थी जानकारी
बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार नारायण नगर के पास रेल (Rail) पटरी पर शव मिला है। शव एक पुरुष का है जिसकी उम्र 55 से 60 साल लग रही है। उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिस कारण उसके परिजनों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को सूचना 16 जुलाई की सुबह चार बजे छोटेलाल चौहान (Chotelal Chauhan) ने दी थी। इस मामले की जांच एएसआई सुभाष त्यागी (ASI Subhash Tyagi) कर रहे हैं। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 40/24 दर्ज कर लिया है। शव की पहचान के लिए एनजीओ के अलावा आस—पास थानों से मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि वह जांच के बिंदु पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद तय करेगी। फिलहाल उसे शंकास्पद जैसे कोई तथ्य नहीं मिले हैं।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।