Bhopal News: पुलिस ने पीएम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है
भोपाल। रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी पहचान कर ली गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि मामला आत्महत्या या हादसे का है।
पुलिस तक ऐसे पहुंची थी खबर
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार बादल नायक पिता टीकाराम नायम (Teekaram Nayam) उम्र 52 साल की मौत हो गई है। उसकी लाश रेलवे पटरी (Railway Track) पर मिली थी। बादल नाय बैरागढ़ स्थित एफ वार्ड में रहता था। वह ड्रायवरी का काम करता था। उसकी पत्नी सेवा सदन (Sewa Sadan) में प्राइवेट जॉब करती है। पुलिस ने बताया कि मृतक बैरागढ़ स्थित संत जी की कुटिया के पास रेलवे पटरी पर 31 अक्टूबर की सुबह दस बजे मृत हालत में मिला था। जिसकी सूचना उसके जीजा रामनरेश कश्यप ने पुलिस को दी थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसका एक बेटा है जो इंदौर में रहता है। इसके अलावा एक बेटी भी है। परिजन शोकाकुल होने के कारण विस्तृत पूछताछ और बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। मामले की जांच केजी मालवीय (K.G Malviya) कर रहे हैं। बैरागढत्र पुलिस मर्ग 51/24 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।