Bhopal News: दस्तावेज नहीं मिलने के कारण शव की नहीं हो सकी पहचान, पीएम के लिए भेजी लाश
भोपाल। रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिला है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। शव पुरुष का है जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। शव पीएम के लिए मॉर्चुरी रुम में सुरक्षित रखा गया है।
यह बोलकर दी थी सूचना
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार पटरी के किनारे क्षत—विक्षिप्त हालत में शव मिला। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 40 से 42 साल के बीच है। पुलिस को सूचना सलीम खान (Salim Khan) ने दी थी। लाश ऐशबाग स्थित ओल्ड सुभाष नगर (Old SubhashNagar) के पास पटरी के किनारे मिली थी। इस मामले की जांच एएसआई कांशीराम सिंह (ASI Kashiram Singh) कर रहे हैं। ऐशबाग पुलिस मर्ग 28/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शंका जताई है कि व्यक्ति चलती ट्रेन से गिरा है। जिसके संबंध में जीआरपी पुलिस (GRP Police) को भी अवगत कराया गया है। ताकि कोई गुमशुदगी दर्ज कराने आए तो वह ऐशबाग थाना पुलिस से संपर्क करें।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।