Bhopal News: जेब में मिले आधार कार्ड से परिजनों को दी खबर, सिर और शरीर के कई हिस्से गायब
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के सुखी सेवनिया स्थित रेलवे पटरी किनारे एक व्यक्ति की करीब 15 दिन पुरानी लाश मिली है। शव पुरुष का है जिस का सिर और दोनों हाथ—पैर के पंजे गायब है। जेब में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान हुई है। जिस व्यक्ति की लाश मिली है उसकी गुमशुदगी जीआरपी थाने में दर्ज थी।
ऐसे हुई शव की पहचान
सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे रेलवे पटरी पर एक लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर डायल—100 पहुंची थी। शव की पहचान जितेंद्र सिंह पिता नरेश रजावत उम्र 42 साल के रुप में हुई। वे शिव नगर हिनोतिया अशोका गार्डन इलाके में रहते थे। ट्रेन में वे वेंडर का काम करते थे। जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) 6 दिसंबर से लापता थे। गुमशुदगी भोपाल जीआरपी में परिजनों ने दर्ज कराई थी। उनकी आखिरी लोकेशन रेलवे पटरी पर मिल रही थी। परिवार वहां तलाशने पहुंचा भी था। शव झाड़ियों में पड़ा हुआ था। पुलिस को मौके से सिर, हाथ और पैरे के दोनों पंजे नहीं मिले हैं। जेब में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान की गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह शराब पीने का आदी भी था। पुलिस ने ट्रेन से गिरकर मौत होने की संभावना जताई है। सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 48/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।