Bhopal News: पिता ने तीन दिन पहले दर्ज कराई थी रिपोर्ट, पुलिस ने पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेजा
भोपाल। लापता एक बच्चे की लाश पुलिस को कुंए के भीतर मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। यह जानकारी तब उजागर हुई जब कुंए के पास काम करने वाले मजदूर पहुंचे। बच्चे की गुम होने की रिपोर्ट पिता ने थाने में दर्ज भी कराई थीं। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
महज सौ मीटर कुंआ था नहीं लगी भनक
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार कुंए के भीतर शव होने की जानकारी 20 मार्च की दोपहर में मिली थी। यह जानकारी दीपक लोधी ने थाने में दी थी। उसका दस वर्षीय लड़का अभय लोधी (Abhay Lodhi) खेत पर बने अंधे कुंए में मृत हालत में पड़ा हुआ था। वह मिसरोद गांव में रहता थां। दीपक लोधी (Deepak Lodhi) मिस्त्री का काम करता है। उसने बताया कि 17 मार्च की सुबह वह खेलते वक्त लापता हो गया था। पुलिस ने उसी दिन सुबह दस बजे दीपक लोधी की शिकायत पर गुमशुदगी 22/24 दर्ज कर लिया था। फिर उसी रात लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस ने 89/24 धारा 363 (अपहरण का प्रकरण) दर्ज कर लिया था। टीआई मनीष भदौरिया (TI Manish Bhadauriya) के अनुसार खेत में चना और लहसुन और गेहूं बोए हैं। इसलिए पुलिस शंका जता रही है कि वह तोड़ने खेत में घुसा तो वह कुंए में गिर गया। मिसरोद पुलिस मर्ग /24 दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) भेज दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।