Bhopal News: वाहन के भीतर ड्रायविंग सीट में मिली लाश

Share

Bhopal News: बडोदरा से बनारस के बीच बिछ रही गैस पाइप लाइन की कंपनी में करता था काम, मौत की वास्तविक वजह का पता लगाने पीएम के लिए भेजा शव

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। वाहन के भीतर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके की है। वाहन पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। लाश ड्रायविंग सीट पर थी। शंका होने पर पंप कर्मचारी उसके पास पहुंचा तो वह मृत मिला। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वास्तविक वजह पता चलेगी।

इन जानकारियों को जुटा रही है पुलिस

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 7 मई की सुबह हुई थी। यहां नंद गांव पेट्रोल पंप (Nand Gau Petrol Pump) के पास वाहन खड़ा था। वह सुबह करीब चार बजे से खड़ा था। ड्रायविंग सीट में काफी देर तक जब हलचल नहीं हुई तो पंप कर्मचारी रमेश साहू (Ramesh Sahu) उसके पास पहुंचा। थाना प्रभारी बैरसिया गिरीश त्रिपाठी (TI Girish Tripathi) ने बताया शव की पहचान पवन कुमार पिता उधम सिंह उम्र 45 साल के रूप में हुई है। वह स्टेशन बजरिया में रहता था। पवन कुमार (Pawan Kumar) बनारस से बड़ोदरा तक डल रही गैस पाइप लाइन में गाड़ी चलाने का काम करता था। बैरसिया पुलिस मर्ग 26/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना से पूर्व और उसके साथ रहने वाले व्यक्तियों के संबंध में पुलिस की टीम जानकारी जुटा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Don`t copy text!