Bhopal News: पहचान से संबंधित नहीं मिले दस्तावेज, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। रैन बसेरा में एक व्यक्ति की संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा इलाके की है। कोहेफिजा में स्थित रैन बसेरा में एक व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस को पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
रैन बसेरा में ही रहता था मृतक
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार शव पुरुष का है। जिसकी उम्र 60 से 65 साल के बीच है। घटना के संबंध में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के डॉक्टर ने जानकारी दी थी। यह जानकारी 02 फरवरी की दोपहर चार बजे मिली थी। जांच में पता चला है कि वह रैन बसेरा (Rain Basera) में ही रहता था। लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। इस कारण अभी तक परिवार का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच एएसआई जगदीश परमार (ASI Jagdish Parmar) कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) की मॉर्चुरी में सुरक्षित रख दिया गया है। कोहेफिजा थाना पुलिस मर्ग 14/25 कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।