Bhopal News: नर्मदा अस्पताल के सामने कार के भीतर डॉक्टर की मिली लाश
भोपाल। नर्मदा अस्पताल के ऑर्थोपैडिक डॉक्टर की लाश कार के भीतर (Orthopedic Doctor Suspicious Death) मिली है। यह लाश अस्पताल के सामने ही कार के भीतर पड़ी थी। कार के कांच तोड़कर लाश बाहर निकाली गई। यह मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र का है। कार नर्मदा अस्पताल के सामने रोड किराने खड़ी थी। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर, टीला जमालपुरा में भी एक लावारिस लाश मिली है।
अस्पताल की ओटी में थे
हबीबगंज थाना पुलिस को नर्मदा अस्पताल के डॉक्टर साकले ने सोमवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। हबीबगंज पुलिस मर्ग 54/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच एएसआई बीपी विश्वकर्मा के पास है। पुलिस ने बताया कि मृतक डॉक्टर दीपक वर्मा पिता एनके वर्मा उम्र 48 साल है। वह सागर अपाटमेंट के रहने वाले थे। दीपक वर्मा (Deepak Verma) ऑर्थोपैडिक डॉक्टर थे। वह नर्मदा अस्पताल में ड्यूटी करते थे। घटना वाली सुबह उनकी कार एमपी—04—पीएन—5200 में आराम कर रहे थे। अस्पताल का कर्मचारी उन्हें उठाने गया था। काफी आवाज देने के बाद भी वह नहीं उठे। अनहोनी की आशंका होने पर वहां के कर्मचारियों ने कार का कांच तोड़ा था। जिसके बाद उन्हें कार से बाहर निकाला गया। अस्पताल में ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उनकी इसीजी करके देखी थी। हमीदिया अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर, टीला जमाल पुरा थाना पुलिस को सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे रविशंकर पाण्डे ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। लाश किसी भिखारी की बताई जा रही है। उसकी उम्र लगभग 45—50 साल है। फिलहाल शव पहचान के लिए हमीदिया अस्पताल मर्चूरी में रखा है। टीला जमालपुरा पुलिस मर्ग 19/21 दर्ज कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।