Bhopal News: इंदिरा गांधी अस्पताल के सामने मिली लाश

Share

Bhopal News: पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, जेब में मिले मोबाइल नंबर के जरिए परिजनों तक पहुंची पुलिस

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। इंदिरा गांधी अस्पताल के सामने एक व्यक्ति की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। उसको हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी खबर

तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार इंदिरा गांधी अस्पताल (Indira Gandhi School) के सामने एक व्यक्ति को उठाकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचाया गया था। यह यह घटना 19 दिसंबर की सुबह सात बजे हुई थी। पुलिस को खबर ओम प्रकाश उइके (Om Prakash Uikey) ने दी थी। बेसुध मिले व्यक्ति की जेब को छानबीन किया गया तो उसमें एक नंबर मिला था। जिस पर कॉल किया तो वह उसकी पत्नी का फोन नंबर निकला। शव की पहचान माजिद उर्फ हामिद (Majid@Hamid) पिता आमीर उम्र 35 साल के रूप में हुई है। वह ऐशबाग स्थित बाग फरहत अफजा (Baag Afrat Afza) में रहता था। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि माजिद उर्फ हामिद बीमार रहता था। उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह बिना बताए हमीदिया अस्पताल से आकर इंदिरा गांधी अस्पताल के सामने पहुंच गया था। वह चार दिन पहले ही अजमेर से आया था। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल चंद्रकांत शर्मा (HC Chandrakant Sharma) कर रहे हैं। तलैया पुलिस मर्ग 53/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Indore Murder Case: मालिक को बचाने बावर्ची की गई जान
Don`t copy text!