Bhopal News: नाला पार करते वक्त बहे मजदूर की लाश मिली

Share

Bhopal News: पेड़ पर अटका मिला शव, निगम गोताखोरों की मदद से शव निकालकर पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में बारिश का दौर जारी है। जिस कारण कई नदी—नाले उफान पर चल रहे हैं। इसी दौराना नाला पार करते वक्त एक मजदूर बह गया। उसकी लाश एक दिन बाद एक किलोमीटर दूर मिल गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को निगम गोताखोरों की मदद से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है।

दो साथी देखते रह गए मदद नहीं कर सके

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 5 अगस्त की शाम को हुई थी। घटना बगली गांव की है जहां नाले में बहुत ज्यादा पानी है। उसे पार करते वक्त रामभजन बघेल (Rambhajan Baghel) पिता बुद्धाराम बघेल उम्र 35 साल बह गया था। वह मूलत: डिंडौरी (Dindori) जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बासी देवरी में रहता था। यहां पर असनानी बिल्डर (Asnani Builder) के निर्माणाधीन वेलनेस सिया कॉलोनी (Wellness Siya Colony) में वह मजदूरी करता था। घटना वाले दिन रामभजन बघेल खरीददारी करने गया था। उसके साथ राम लाल और नीलेश भी थे। तीनों बगली गांव के पास स्थित नाला पार कर रहे थे। तभी उसका पैर फिसला और वह बह गया। यह जानकारी उसके साथियों ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में मौजूद दूसरे साथियों को दी गई। परिजनों के अलावा अन्य मजदूरों ने काफी सर्चिंग सोमवार रात तक की। जब वह नहीं मिला तो पुलिस को खबर पहुंचाई। मामले की जांच एसआई धनराज सिंह धुर्वे (SI Dhanraj Singh Dhurve) कर रहे हैं। रामभजन बघेल का शव मंगलवार सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर आगे संतोषी विहार कॉलोनी (Santoshi Vihar Colony) के नजदीक नाले पर मिल गया। नाले के बीचों—बीच पेड़ है जिसमें उसका शव फंसा मिला। शव को बाहर निकालकर भोपाल एम्स में पीएम के लिए भेजा गया। कटारा हिल्स पुलिस मर्ग 20/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एम्बुलेंस चालक के दो गुट आपस में भिड़े
Don`t copy text!