Bhopal News: पेड़ पर लटका मिला शव

Share

Bhopal News: सोशल मीडिया के जरिए सामने आई पत्नी, शराब की बुरी लत के चलते होती थी पारिवारिक कलह

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पेड़ पर लटके मिले शव की पहचान हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। सामने उसकी पत्नी आई जिसको सोशल मीडिया के जरिए उसके खुदकुशी की जानकारी मिली थी। पति नशा करने का आदी था और इस कारण घरेलू कलह होती थी। पुलिस पत्नी के दिए गए बयानों की तस्दीक कर रही है।

शराब की लत से परेशान था पूरा परिवार

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार मनोरम गार्डन (Manorma Garden) के सामने पेड़ पर 21 दिसंबर की दोपहर में शव मिला था। पुलिस ने शव उतारकर उसकी तलाशी ली थी। जिसमें उसके पास एक कागज मिला था। वह हलवाई का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 73/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच सब इंस्पेक्टर महेश सरयाम (SI Mahesh Saryam) कर रहे हैं। उन्होंने बताया रेलवे पटरी के पास दुर्गंध आने पर यह बात पता चली थी। मृतक का नाम कल्याण सिंह अहिरवार (Kalyan Singh Ahirwar) है। उसकी उम्र 35 साल है। वह शाहजहाँनाबाद (Shahjahanabad) इलाके में रहता था। हालांकि वह करारिया विदिशा (Vidisha) का रहने वाला है। उसकी पत्नी श्रद्धा बाई ने बताया है कि शराब पीने का पति आदी था। इस कारण किराए के कई मकान खाली करने पड़े थे। वह नादरा बस स्टैंड (Nadra Bus Stand) के फुटपाथ पर सोता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी छात्र की मौत 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!