Bhopal News: खाखर के पेड़ पर लटका मिला शव

Share

Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, परिजनों के बयान पर टिकी आत्महत्या मामले की जांच

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। खाखर के पेड़ पर एक मजदूर का शव लटका मिला है। मामला आत्महत्या का है अथवा अन्य किसी कारण से मौत हुई यह साफ नहीं हो सका। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

यह पता लगा रही है पुलिस

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार खाखर के पेड़ पर फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की हैं। शव की पहचान मुकेश मालवीय (Mukesh Malviya) पिता राजमल मालवीय उम्र 33 साल के रुप में हुई है। उसकी लाश फांसी पर लटकी थी। वह खजूरी सड़क स्थित फंदा ग्राम में रहता था। मुकेश मालवीय मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि 27 मई की सुबह सात बजे ग्रामीण जब खेत पर गए तो पेड़ पर उसे लटका पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना आजाद सिंह मालवीय (Azad Singh Malviya) ने दी। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण आत्महत्या की कोई वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस मामले की जांच एएसआई जगलू पाटिल (ASI Jaglu Patil) कर रहे हैं। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 24/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: कस्टमर केयर बनकर खाते से निकाली रकम
Don`t copy text!